.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Saturday, 12 December 2015

अध्यापक संघ की प्रधान शिक्षा सचिव कासनी आनंद अरोड़ा के साथ हुई बैठक

** अध्यापक संघ प्रधान शिक्षा सचिव से मिला 
जींद : हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ की पंचकूला में प्रधान शिक्षा सचिव हरियाणा कासनी आनंद अरोड़ा के साथ बैठक हुई। जिला सचिव वेदपाल रिढ़ाल प्रेस सचिव भूपसिंह वर्मा ने बताया कि बैठक में संघ की ओर से राज्य महासचिव सीएन भारती राज्य प्रधान वजीर सिंह की प्रधान शिक्षा सचिव से करीब दो घंटे उसके बाद वेतन विसंगति आयोग से लगभग एक घंटा बैठक हुई। 
कई मांगें रखी : 
संघ ने सितंबर में सीएम से हुई बातचीत में विभिन्न मामलों में हुई प्रगति के बारे में जानकारी ली। इसमें दो हजार में लगे अध्यापकों सहित सभी अध्यापकों जिनके मामले कोर्ट में लंबित हैं। उनके लिए पॉलिसी बनाने सभी सेवा लाभ देने, आरएमएसए के अधीन किए गए पीजीटी टीचर्स को वापस विभाग में करने, तबादला नीति, अंतरजिला तबादले, प्रमोशन, गैर शैक्षिक कार्य बीएलओ ड्यूटी, गेस्ट टीचर्स कंप्यूटर टीचर्स मामले, स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने, पेंडिंग कार्य, रेशनेलाइजेशन, नए सेवा नियम, निजीकरण, अवकाश रद्द करने आदि कई मांगें रखी गईं। 
राज्य कोषाध्यक्ष महताब सिंह मलिक ने बताया कि शिक्षा सचिव ने मौके पर ही निदेशक को दो हजार में लगे टीचर्स के लिए पॉलिसी बनाने सभी सेवा लाभ देने को कहा। आरएमएसए के अधीन किसी भी टीचर को नहीं रहने दिया जाएगा। गैर शैक्षिक कार्यों के लिए अलग से वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। अंतरजिला तबादलों पर काम जारी है, जल्द सूची जारी की जाएगी। सेवा नियमों में भी वांछित संशोधन किए जाएंगे। चयनित जेबीटी टीचर्स को केस समाप्त होते ही ज्वाइनिंग दे दी जाएगी। गेस्ट टीचर्स अभी कार्य करते रहेंगे।                                                          db 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.