.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Monday, 5 August 2013

पीजीटी उम्मीदवारों की नियुक्ति : वेरीफिकेशन नोटिस से जगी उम्मीद

शिक्षा विभाग की ओर से शनिवार को जारी वेरीफिकेशन नोटिस से संबंधित उम्मीदवारों को जल्द अप्वाइंटमेंट मिलने की उम्मीद है। हाई कोर्ट में मामला विचाराधीन होने के कारण इन प्राध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया तीन महीने से अटकी हुई थी। अब इस वेरीफिकेशन के साथ ही उनकी नियुक्ति का आखिरी पड़ाव भी पूरा हो जाएगा। इसलिए यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस महीने के अंत तक इन प्राध्यापकों को ज्वाइन करा दिया जाएगा। 
विभागीय अधिकारियों के अनुसार चयनित पीजीटी उम्मीदवारों के प्रमाण पत्रों की जांच सात अगस्त से शुरू होगी। इसके लिए विभाग की ओर से हिसार के साथ साथ पंचकूला और गुडग़ांव में वेरीफिकेशन सेंटर बनाया गया है। हिसार के जहाज पुल स्थित राजकीय स्कूल में सात अगस्त को भौतिकी और आठ अगस्त को रसायन शास्त्र के पीजीटी उम्मीदवारों के प्रमाण पत्रों और अनुभव प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी। भौतिकी विषय के मेरिट नंबर 1 से 613 तक वाले पीजीटी उम्मीदवारों को सात अगस्त और रसायन शास्त्र विषय में मेरिट नंबर 1 से 600 तक व 9 अगस्त को मेरिट नंबर 601 से 872 तक के पीजीटी उम्मीदवारों को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा एससीईआरटी गुडग़ांव में गणित विषय के लिए 7 अगस्त को मेरिट नंबर 1 से 800 तक व 8 अगस्त को लिए 801 से 1002 तक वाले पीजीटी उम्मीदवारों के प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी। इसी प्रकार भूगोल विषय के लिए 8 अगस्त को मेरिट नंबर 1 से 459 तक, उर्दू विषय के लिए मेरिट नंबर 1 से 5 और गृह विज्ञान विषय के लिए मेरिट नंबर 1 से 84 तक जांच की जाएगी। 
अन्य विषयों की पंचकूला में होगी वेरीफिकेशन 
पंचकूला के सेक्टर सात स्थित शिक्षक सदन में वाणिज्य विषय के लिए 7 अगस्त को मेरिट नंबर 1 से 200 और 8 अगस्त को मेरिट नंबर से 201 से 432 के उम्मीदवारों को बुलाया गया है। जबकि नौ अगस्त को मनोविज्ञान विषय के मेरिट नंबर 1 से 204 तक जांच की जाएगी। सेक्टर सात स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में राजनीति शास्त्र विषय के लिए 7 अगस्त को मेरिट नंबर 1 से 200 और 8 अगस्त को मेरिट नंबर 201 से 285 तक के उम्मीदवारों के प्रमाण पत्रों की वेरीफिकेशन की जाएगी। यहीं पर इतिहास विषय के लिए 8 अगस्त को मेरिट नंबर 1 से 100 तक और 9 अगस्त को मेरिट नंबर 101 से 275 तक जांच की जाएगी। पंचकूला के सेक्टर दो स्थित डाइट पर पंजाबी विषय के लिए 7 अगस्त को मेरिट नंबर 1 से 200 तक और 8 अगस्त को मेरिट नंबर 201 से 413 व समाज शास्त्र विषय के लिए 9 अगस्त को मेरिट नंबर 1 से 155 तक जांच की जाएगी। संबंधित उम्मीदवारों को मेरिट नंबर अनुसार व्यक्तिगत तौर पर संबंधित सेंटर पर सभी प्रमाण पत्रों की सत्यापित कॉपी सहित पहुंचना होगा।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.