.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

*** Supreme Court Dismissed SLP of 719 Guest Teachers of Haryana *** यूजीसी नहीं सीबीएसई आयोजित कराएगी नेट *** नौकरी या दाखिला, सत्यापित प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं *** डीडी पावर के लिए हाईकोर्ट पहुंचे मिडिल हेडमास्टर *** बच्चों को फेल न करने की पॉलिसी सही नहीं : शिक्षा मंत्री ***

Monday, 17 March 2014

डीईओ करेंगे मॉनिटरिंग

जींद : बच्चों में सीखने के स्तर को जांचने के लिए आगामी 25 व 26 मार्च को जिले के सभी स्कूलों में शिक्षा विभाग द्वारा पांचवीं की परीक्षा होगी। यह परीक्षा गणित, हिंदी व अंग्रेजी विषय से संबंधित होगी। वहीं 27 व 28 मार्च को कक्षा तीसरी के बच्चों की परीक्षा ली जाएगी। 
इन परीक्षाओं की तैयारी का जायजा लेने के लिए 18 मार्च को प्रत्येक खंड स्तर पर मीटिंग होगी, जिसकी मॉनिटरिंग जिला शिक्षा अधिकारी जोगेंद्र हुड्डा व निदेशालय से आए अधिकारी करेंगे। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी जोगेंद्र हुड्डा ने कहा कि शिक्षा विभाग इन परीक्षाओं को आयोजन करेगा जबकि प्रश्न पत्रों की जिम्मेवारी हरियाणा शिक्षा बोर्ड की होगी। उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं को मुख्य उद्देश्य बच्चों की बुद्धि स्तर की जांच की जाएगी कि बच्चों ने इन परीक्षाओं के आधार पर कितना सीखा है, उसका आंकलन किया जाएगा ताकि भविष्य में किस तरह का पाठय़क्रम तैयार किया जाए ताकि बच्चों को आसानी से उसकी समझ हो सके। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस तरह के आयोजन से अध्यापकों को घबराने की जरूरत नहीं है। उन पर किसी प्रकार कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और न ही उनकी एसीआर पर कोई नेगेटिव कामेंट लिए जाएंगे।               dj

1 comment:

Rakesh kumar saini said...

kahne ki baat hai....asar to jaroor hoga....kisi na kisi roop mei....

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.