हिसार : गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने विभिन्न विषयों का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक आरके यादव ने बताया कि दिसंबर 2013 में आयोजित मास्टर ऑफ फिजियोथैरेपी प्रथम सेमेस्टर (री-अपीयर) बैच 2012, बीफार्मेसी छठा सेमेस्टर (री-अपीयर) बैच 2009, बीटेक 7वां सेमेस्टर बैच 2010, बीटेक चतुर्थ सेमेस्टर (री-अपीयर) बैच 2009-10, बीटेक (प्रिंटिंग) प्रथम सेमेस्टर (री-अपीयर) बैच 2009-10, बीटेक पंचम सेमेस्टर (री-अपीयर) बैच 2009-10, बीटेक प्रथम सेमेस्टर (री-अपीयर) बैच 2009-10, बीटेक (आईटी) प्रथम सेमेस्टर बैच 2009-10, बैचलर ऑफ फिजियोथैरेपी प्रथम सेमेस्टर (रिअपीयर) बैच 2010का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। au
एमडीयू: रोहतक : विश्वविद्यालय के परीक्षा नियत्रंक ने बताया कि बीए (आनर्स) अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, भूगोल, हिन्दी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान पहले, तीसरे एवं पांचवें सेमेस्टर, बीएससी (बायोटेक्रोलोजी, बॉटनी, रसायन शास्त्र, गणित) पहले, तीसरे एवं पांचवे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। पांचवें सेमेस्टर के री-अपीयर अभ्यर्थी यदि इस परिणाम के आधार पर अगली परीक्षा का परीक्षा फार्म भरना चाहते हैं तो वे 18 जून तक बगैर विलंब शुल्क के परीक्षा फार्म जमा कर सकते हैं। ये फार्म ई-गवर्नेंस केन्द्र में जमा होंगे। db
एमडीयू: रोहतक : विश्वविद्यालय के परीक्षा नियत्रंक ने बताया कि बीए (आनर्स) अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, भूगोल, हिन्दी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान पहले, तीसरे एवं पांचवें सेमेस्टर, बीएससी (बायोटेक्रोलोजी, बॉटनी, रसायन शास्त्र, गणित) पहले, तीसरे एवं पांचवे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। पांचवें सेमेस्टर के री-अपीयर अभ्यर्थी यदि इस परिणाम के आधार पर अगली परीक्षा का परीक्षा फार्म भरना चाहते हैं तो वे 18 जून तक बगैर विलंब शुल्क के परीक्षा फार्म जमा कर सकते हैं। ये फार्म ई-गवर्नेंस केन्द्र में जमा होंगे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.