चंडीगढ : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने विभिन्न विभागों में अनेक श्रेणियों के 1074 पदों की सीधी भर्ती के लिये ऑनलाइन आवेदन आमन्त्रित किये हैं। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन जमा कराने की अन्तिम तिथि 17 फरवरी 2016 और फीस जमा कराने की बंद होने की तिथि 22 फरवरी 2016 है। इन पदों में आबकारी एवं कराधान विभाग के आबकारी निरीक्षक के 20 पद, कराधान निरीक्षक के 118 पद तथा राज्य सैनिक बोर्ड में वैल्फेयर ऑर्गनाइजर के 51 पद, क्लर्क के 26 पद, एलटीवी चालक के 8 पद शामिल हैं। इसी प्रकार नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग में ट्रेसर के 6 पद, सहायक ड्राफ्टसमैन के 6 पद, जूनियर ड्राफ्टसमैन के 10 पद, फील्ड इनवेस्टीगेटर के 8 पद और जूनियर इन्जीनियर के 39 पद शामिल हैं। इसके अलावा आयुष विभाग में डिस्पैंसर के 138 पद, डिस्पैंसर यूनानी के 1 पद, डिस्पैंसर होम्योपैथिक के 4 पद, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में सांख्यिकीय सहायक के 16 पद, रोजगार विभाग में सांख्यिकीय सहायक के 16 पद, होम गार्ड एवं सिविल डिफैंस में कम्पनी कमाण्डर के 8 पद, प्लाटून कमाण्डर के 13 पद, हवलदार इन्स्ट्रक्टर के 21 पद, वायरलैस मैकेनिक का 1 पद, वायरलैस ऑपरेटर के 9 पद, पाइप बैंड मैन के 5 पद, आर्मर का 1 पद, बिगुलर के 2 पद तथा स्टोरमैन के 5 पद शामिल हैं।
खेल एवं युवा मामले विभाग में जूनियर कोच एथलैटिक्स के 16 पद, जूनियर कोच बैडमिंटन के 11 पद, जूनियर कोच बॉक्सिंग के 46 पद, जूनियर कोच क्रिकेट के 14 पद, जूनियर कोच फैंसिंग के 15 पद, जूनियर कोच फुटबाल के 43 पद, जूनियर कोच जिम्नास्टिक के 19 पद, जूनियर कोच जूडो के 25 पद, जूनियर कोच क्याकिंग कैनोइंग के 4 पद, जूनियर कोच टेबल टैनिस के 14 पद, जूनियर कोच ताइक्वांडो के 19 पद, जूनियर कोच वेटलिफ्टिंग के 14 पद, जूनियर कोच कबड्डी के 47 पद, जूनियर कोच खोखो के 19 पद, जूनियर कोच टैनिस के 13 पद, जूनियर कोच बास्केटबाल के 28 पद, जूनियर कोच साइक्लिंग के 12 पद, जूनियर कोच हैंडबाल के 20 पद, जूनियर कोच हॉकी के 29 पद, जूनियर कोच स्विमिंग के 2 पद, जूनियर कोच वालीबाल के 32 पद, जूनियर कोच रैसलिंग के 18 पद, जूनियर कोच वुशु के 17 पद, जूनियर कोच रोइंग के 3 पद, जूनियर कोच आर्चरी के 18 पद और जूनियर कोच योग के 44 पद शामिल हैं। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.