भिवानी : हरियाणा मुक्त विद्यालय सेकंडरी सीनियर सेकंडरी वार्षिक परीक्षा के परीक्षार्थियों को अपनी प्रथम असाइनमेंट 13 दिसंबर तक तथा द्वितीय असाइनमेंट 21 फरवरी तक अपने अपने अध्ययन केंद्रों पर जमा करवानी होगी। इस संबंध में प्रत्येक विषय की दो दो असाइनमेंट की प्रश्नावली बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। बोर्ड सचिव ने बताया गया कि परीक्षार्थियों द्वारा चयनित अध्ययन केंद्रों पर संपर्क कक्षाएं 11 अक्टूबर से 28 फरवरी तक हर रविवार को लगाई जा रही हैं।
इन कक्षाओं में सभी परीक्षार्थियों का उपस्थित होना तथा जिन परीक्षार्थियों ने अपनी हार्डकॉपी अभी तक जमा नहीं करवाई है, वे परीक्षार्थी अपने अपने अध्ययन केंद्र पर हार्ड कॉपी जमा करवाएं।
उन्होंने बताया कि संपर्क कक्षा मूल्यांकन के लिए 20 अंक अध्ययन केन्द्रों के माध्यम से दिए जाएंगे। सीपीई में प्रथम बार जितने अंक अर्जित होंगे। केवल वही अंक वार्षिक परीक्षा परिणाम में जोड़े जाएंगे।
बोर्ड सचिव ने बताया कि अध्ययन केंद्रों पर परीक्षार्थियों की उपस्थिति की जांच के लिए बोर्ड के अधिकारियों द्वारा समय-समय पर अध्ययन केंद्रों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.