रोहतक : हेल्थ विवि में हाल ही में चोरी हुई उत्तर पुस्तिकाओं के मामले में
विवि प्रशासन की लापरवाही लगातार उजागर हो रही है। वारदात के आठ दिन बाद
विवि प्रशासन कॉपियां गायब होने की संख्या पता कर पाया। परीक्षा नियंत्रक
की मानें तो हेल्थ विवि से 77 उत्तर पुस्तिकाएं चोरी की गई हैं।
जिसमें
सभी उत्तर पुस्तिकाएं बी फार्मा की हैं। गौरतलब है कि 27 नवंबर को
बीफार्मा, एम फार्मा और बीडीएस की परीक्षाएं होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं
को हेल्थ विवि की गोपनीय शाखा में रखा गया था। 28 व 29 नवंबर को हेल्थ विवि
की शनिवार व रविवार होने के कारण अवकाश था। सोमवार को जिस समय कर्मचारी
गोपनीय शाखा में पहुंचे, तो वहां पर उत्तरपुस्तिकाएं बिखरी मिली थी। उस
दौरान परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने मात्र 16 कॉपियां ही गायब होने
की बात कही थी। जिसके बाद उन्होंने बताया कि 16 कॉपियां भी कमरे में ही
पड़ी मिल गई। शनिवार को हेल्थ विवि प्रशासन गोपनीय शाखा में रखी
उत्तरपुस्तिकाओं की जांच की तो उनमें से बी-फार्मा की 77 उत्तरपुस्तिकाएं
गायब मिली हैं। इस मामले में शनिवार को परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने
पीजीआई थाना पुलिस को 77 उत्तरपुस्तिकाएं गायब होने की रिपोर्ट सौंप दी
है।
बता दें कि इस मामले में गोपनीय शाखा के सहायक रजिस्ट्रार एवं एक
महिला को यहां से हटाकर दूसरे विभाग में भेज दिया गया है। हालांकि विवि
प्रशासन अभी यह नहीं बता रहा है कि हटाए गए कर्मचारियों की इस मामले में
क्या मिलीभगत है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.