** 10वीं-12वीं कक्षा के अच्छे रिजल्ट के लिए 9वीं-11वीं की पढ़ाई नहीं कराते प्राइवेट स्कूल
कैथल : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी नौवीं 11वीं की वार्षिक परीक्षा के लिए स्वयं पेपर तैयार कराकर सरकारी प्राइवेट स्कूलों में भेजेगा। विद्यार्थियों की ओर से दी गई परीक्षा की उत्तर कापियां स्कूल स्वयं चेक करेंगे। इसकी रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि ज्यादातर प्राइवेट स्कूल 10वीं-12वीं कक्षा का वार्षिक परिणाम अच्छा करने के लिए नौवीं 11वीं कक्षाओं की पढ़ाई नहीं कराते हैं। वे आठवीं के बाद दसवीं और दसवीं के बाद 12वीं की पढ़ाई कराते हैं। ऐसे स्कूलों पर शिक्षा बोर्ड नकेल कसेगा। बोर्ड हर प्राइवेट सरकारी स्कूल को प्रश्न पत्र भेजेगा। शिक्षा बोर्ड के पास हर स्कूल के बच्चों की संख्या नाम मौजूद हैं। इसके आधार पर बोर्ड कुछ चुनिंदा स्कूलों के बच्चों की सूची तैयार करके उत्तर पुस्तिकाएं मंगवाएगा।
9वीं और 11वीं कक्षा के पेपर नहीं लिए तो होगी कार्रवाई
बोर्ड के सचिव पंकज ने बताया कि भिवानी बोर्ड हर जिले से नौवीं 11वीं के बच्चों की एक हजार उत्तर पुस्तिकाएं मंगवाकर चेक करेगा। उत्तर पुस्तिकाएं मंगवाने के लिए शिक्षा बोर्ड डीईओ कार्यालय को सूची भेजेगा। यह सूची बोर्ड अधिकारी तैयार करेंगे। किसी भी सरकारी प्राइवेट स्कूल से कुछ बच्चों की उत्तर पुस्तिकाएं मंगवाई जा सकती हैं। अगर किसी स्कूल ने पेपर नहीं लिए या अधिक अंक दिए तो बोर्ड विभागीय कार्रवाई करेगा। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.