सिरसा : अमूमन सीएम विंडो पर उलजलूल शिकायतों की बात सामने आती है।
ज्यादातर मामले निजी होते हैं, लेकिन यहां 11 साल के बच्चे ने जो मांग उठाई
वह बड़ों के लिए भी सबक है। छठी कक्षा के इस छात्र ने सीएम विंडो पर गांव
के आठवीं तक स्कूल को बारहवीं तक करने की मांग की है।
रघुआना गांव निवासी
नरेश कुमार गांव के ही मिडिल स्कूल में छठी कक्षा का विद्यार्थी है। गांव
का स्कूल आठवीं तक का है और नरेश इस स्कूल को 12वीं तक का करवाने की गुहार
लगाने सीएम विंडो पहुंचा था। नरेश ने बताया कि उसके गांव में बच्चों को
नौवीं कक्षा में दाखिले के लिए बड़ागुढ़ा के सीनियर सेकेंडरी स्कूल पहुंचना
पड़ता है जो यहां से पांच किलोमीटर दूर है। लड़के तो किसी तरह चले जाते
हैं लेकिन लड़कियों के लिए परेशानी भरा है। गांव में जो स्कूल है उसे तीन
भागों में बांट दिया गया है। पहली से पांचवीं लड़के-लड़कियां इकट्ठा पढ़ते
हैं पांचवीं से आठवीं तक के अलग-अलग स्कूल हैं, जबकि दोनों को एक स्थान पर
अपग्रेड करना चाहिए था। पत्र में यह भी कहा गया है कि जिस गांव की जनसंख्या
हमारे से कम है वहां तो दसवीं कक्षा तक के स्कूल हैं। ऐसे में उनके गांव
के साथ भेदभाव हो रहा है। उसने कहा कि स्कूल अपग्रेड न होने के कारण आठवीं
के बाद कई लड़कियां आगे की पढ़ाई नहीं
कर पातीं। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.