.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

*** Supreme Court Dismissed SLP of 719 Guest Teachers of Haryana *** यूजीसी नहीं सीबीएसई आयोजित कराएगी नेट *** नौकरी या दाखिला, सत्यापित प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं *** डीडी पावर के लिए हाईकोर्ट पहुंचे मिडिल हेडमास्टर *** बच्चों को फेल न करने की पॉलिसी सही नहीं : शिक्षा मंत्री ***

Wednesday, 12 November 2014

अंतर जिला तबादले के लिए सक्रिय हुए मेवात के जेबीटी

चंडीगढ़ : मेवात कैडर के जेबीटी (जूनियर बेसिक टीचर्स) अंतर जिला तबादला नीति के लिए लामबंद हो गए हैं। प्रदेश के अन्य जिलों के जेबीटी शिक्षकों को समय-समय पर अंतर जिला तबादला नीति का लाभ मिलता रहा है, लेकिन मेवात कैडर के शिक्षक इससे वंचित रहते आए हैं। 2004, 2009 और 2011 में मेवात कैडर में लगे शिक्षकों को अब तक एक भी बार अंतर जिला तबादला नीति का लाभ नहीं मिला है। 
मेवात कैडर के शिक्षकों ने जसबीर नैन के नेतृत्व में मंगलवार को यहां शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा से मुलाकात कर अपने लिए अंतर जिला तबादला नीति मांगी। मेवात में ऐसे लगभग तेरह सौ जेबीटी टीचर्स हैं जिन्हें इस नीति का लाभ नहीं मिला है। शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास ने आश्वस्त किया है कि उनके साथ न्याय किया जाएगा।                                         dj

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.