कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र, यूनिवर्सिटी की परीक्षा शाखा ने मई 2014 में हुई तीन कक्षाओं के परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित किए। केयू परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओपी आहुजा ने बताया कि एमकॉम फाइनल की परीक्षा में 1187 में से 530, एमसीए दूसरे वर्ष की परीक्षा में 48 में 16 और एमसीएम दूसरे वर्ष की रिअपीयर में 20 में से आठ विद्यार्थी सफल रहे। उन्होंने बताया कि सभी कक्षाओं के परिणाम केयू की वेबसाइट रिजल्ट डॉट केयूके डॉट एसी डॉट इन पर देखे जा सकते हैं।
हिसार : जीजेयू ने विभिन्न विषयों का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक हरनाम सिंह ने बताया कि मई 2014 में आयोजित एमटेक (इन्वायर्नमेंट साइंस एंड इंजीनियरिंग) चतुर्थ सेमेस्टर (मेन) बैच 2012, एमबीए (फाइनेंस) द्वितीय सेमेस्टर (मेन) बैच 2013, एमबीए (आईबी) द्वितीय सेमेस्टर (मेन) बैच 2013, एमसीए चतुर्थ सेमेस्टर (मेन) बैच 2012, एमबीए द्वितीय सेमेस्टर (मेन) बैच 2013, एमएससी (अप्लाइड साइकोलॉजी) चतुर्थ सेमेस्टर (री अपीयर) बैच 2011 तथा एमएससी (फूड टेक्नोलॉजी) द्वितीय सेमेस्टर (री अपीयर) बैच 2010 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। db
हिसार : जीजेयू ने विभिन्न विषयों का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक हरनाम सिंह ने बताया कि मई 2014 में आयोजित एमटेक (इन्वायर्नमेंट साइंस एंड इंजीनियरिंग) चतुर्थ सेमेस्टर (मेन) बैच 2012, एमबीए (फाइनेंस) द्वितीय सेमेस्टर (मेन) बैच 2013, एमबीए (आईबी) द्वितीय सेमेस्टर (मेन) बैच 2013, एमसीए चतुर्थ सेमेस्टर (मेन) बैच 2012, एमबीए द्वितीय सेमेस्टर (मेन) बैच 2013, एमएससी (अप्लाइड साइकोलॉजी) चतुर्थ सेमेस्टर (री अपीयर) बैच 2011 तथा एमएससी (फूड टेक्नोलॉजी) द्वितीय सेमेस्टर (री अपीयर) बैच 2010 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.