भारत साक्षर मिशन के तहत लोक शिक्षा केंद्रों के प्रेरकों द्वारा ली गई बुनियादी परीक्षा का परिणाम 22 मार्च के बाद ऑनलाइन कर दिया जाएगा। 15 से 80 आयु वर्ग की महिला व पुरूषों की परीक्षा 9 मार्च को आयोजित की गई थी। ब्लॉक समन्वयक गुलाब सिंह ने बताया कि सभी प्रेरक 22 मार्च तक बुनियादी परीक्षा का परिणाम आवश्यक रूप से खंड कार्यालय मेें जमा कराये। परिणाम के जमा होने पर इसे ऑनलाईन कर दिया जाएगा। अटेली खंड में 72 लोक शिक्षा केंद्रों में 144 प्रेरक 15 से 80 आयु वर्ग के निरक्षर महिला व पुरूषों को साक्षर करने का जिम्मेदारी सौंपी हुई है। dbमंडी अटेली
Friday, 21 March 2014
बुनियादी परीक्षा का परिणाम 22 के बाद होगा ऑनलाइन
भारत साक्षर मिशन के तहत लोक शिक्षा केंद्रों के प्रेरकों द्वारा ली गई बुनियादी परीक्षा का परिणाम 22 मार्च के बाद ऑनलाइन कर दिया जाएगा। 15 से 80 आयु वर्ग की महिला व पुरूषों की परीक्षा 9 मार्च को आयोजित की गई थी। ब्लॉक समन्वयक गुलाब सिंह ने बताया कि सभी प्रेरक 22 मार्च तक बुनियादी परीक्षा का परिणाम आवश्यक रूप से खंड कार्यालय मेें जमा कराये। परिणाम के जमा होने पर इसे ऑनलाईन कर दिया जाएगा। अटेली खंड में 72 लोक शिक्षा केंद्रों में 144 प्रेरक 15 से 80 आयु वर्ग के निरक्षर महिला व पुरूषों को साक्षर करने का जिम्मेदारी सौंपी हुई है। dbमंडी अटेली
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.