.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Sunday, 9 November 2014

टीजीटी की पीजीटी पद पर पदोन्नति सूची जल्द होगी जारी

** प्रमोशन के 7500 पदों के लिए 12 हजार टीजीटी ने किया आवेदन
** लेक्चरर बनने के लिए शिक्षकों में प्रतिस्पर्धा 
चंडीगढ़ : स्कूल मास्टर से लेक्चरर बनने के लिए शिक्षकों में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा है। टीजीटी (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स) से पीजीटी (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स) बनने के इच्छुक शिक्षकों की इतना बड़ी तादाद का अनुमान विभाग को भी नहीं था। 
पीजीटी (स्कूल लेक्चरर) के प्रमोशन कोटे के साढ़े सात हजार पद खाली हैं और इन पर टीजीटी की जल्द ही पदोन्नति होनी है। शिक्षा विभाग ने प्रमोशन के लिए टीजीटी से आवेदन मांगे थे। पद तो साढ़े सात हजार खाली हैं, लेकिन प्रमोशन के लिए आवेदन बारह हजार शिक्षकों ने किया है। बीते सात वर्ष से टीजीटी की पीजीटी पदों पर प्रमोशन नहीं हुई है। शिक्षा विभाग ऐसा कुछ नहीं करना चाहता जिससे प्रमोशन प्रक्रिया विवादों में घिरे। इसके मद्देनजर विभाग ने आवेदन कर चुके टीजीटी का डाटा कंप्यूटर में डाल दिया है। कंप्यूटरीकृत तरीके से ही वरिष्ठता के अनुसार टीजीटी की पीजीटी पदों पर पदोन्नति की जाएगी। 
सेकेंडरी शिक्षा विभाग डाटा कंप्यूटर में डालने के बाद अब डीपीसी (विभागीय प्रमोशन समिति) की बैठक बुलाने की तैयारी में है। इसमें वरिष्ठता के आधार पर टीजीटी से पीजीटी बनने वाले शिक्षकों के नाम तय किए जाएंगे। कंप्यूटर पर डीपीसी की बैठक का पूरा ब्योरा उपलब्ध रहेगा। विभागीय प्रमोशन समिति में शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव, सेकेंडरी शिक्षा महानिदेशक, अतिरिक्त निदेशक और हरियाणा लोक सेवा आयोग का एक प्रतिनिधि शामिल है।  
तीन सप्ताह के भीतर जारी होगी सूची : 
सेकेंडरी शिक्षा विभाग के महानिदेशक विवेक अत्रे ने बताया कि टीजीटी की पीजीटी पद पर प्रमोशन के लिए विभाग गंभीर है। आवेदन आने के बाद गंभीरता से प्रमोशन प्रक्रिया पर काम शुरू कर दिया गया है। तीन सप्ताह के भीतर विभागीय प्रमोशन समिति की बैठक कर प्रमोशन पाने वाले टीजीटी की सूची जारी कर दी जाएगी।                                                     dj

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.