नारनौंद : राजकीय उच्च विद्यालय खेड़ी जालब में चल रही भिवानी बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में बाहरी तत्वों के परीक्षा में बाधा डालने पर हिन्दी की परीक्षा को रद कर दिया। बोर्ड की फ्लाइंग ने भी नकल व उत्पात मचाने वालों को रोकने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने। सेंटर को भी रद करते हुए बोर्ड की तरफ से जल्द ही नया सेंटर हिसार या नारनौंद में बनाया जाएगा।
खेड़ी जालब के सरकारी स्कूल में मंगलवार को दसवीं कक्षा का हिन्दी का पेपर चल रहा था। सेंटर के डिप्टी सुपरिटेंडेंट रमेश कुमार ने बताया कि पेपर शुरू होते ही सेंटर में सैकड़ों ग्रामीण घुस गए और परीक्षा दे रहे छात्रों को पर्चियां डालनी शुरू कर दीं। काफी प्रयास के बाद भी वे नहीं माने। कुछ देर के बाद ही भिवानी बोर्ड से फ्लाइंग स्कूल में दाखिल हुई तो सैकड़ों ग्रामीणों ने फ्लाइंग के पहुंचने पर शोर शराबा करना शुरू कर दिया। वे सेंटर के चारों तरफ शोर मचाते रहे काफी देर इंतजार करने के बाद फ्लाइंग के सदस्यों ने फैसला लिया कि इस सेंटर को यहां से रद करके दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा। वहीं परीक्षा दे रहे छात्रों की उतर पुस्तिका देखी तो पता चला कि इस सेंटर में काफी घालमेल हो रहा है। इसको देखते हुए उन्होंने हिन्दी के पेपर को भी रद्द कर दिया। दोबारा पेपर कब होगा इसको लेकर जल्द ही तिथि घोषित कर दी जाएगी। वहीं, जिन छात्रों की परीक्षा इस सेंटर में थी उन्हें बुधवार को नए सेंटर के बारे में सूचना दे दी जाएगी। इस संबंध में सेंटर के सुपरवाइजर जोगीराम ने बताया कि बाहरी तत्वों का सेंटर में बहुत ज्यादा हस्तक्षेप था। फ्लाइंग के आने पर भी सेंटर में काफी हल्ला हुआ जिसके कारण फ्लाइंग के अधिकारियों ने सेंटर को रद्द कर आज के पेपर को भी कैंसिल कर दिया। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.