.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Saturday, 8 March 2014

मौलिक स्कूल मुख्याध्यापकों की पदोन्नति के केस मांगे


मौलिक शिक्षा निदेशालय ने मौलिक स्कूल मुख्याध्यापकों के पद पर पदोन्नति के लिए केस मांगे हैं। मौलिक शिक्षा निदेशालय द्वारा क्रमांक-केडब्ल्यू15/66-2010 एचआरएम-11 (2) के तहत सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया है। 
इसके तहत विभाग ने मास्टर वर्ग से वरिष्ठता सूची 6098 तक के केस मांगे हैं जबकि एससी वर्ग से 13270 वरिष्ठता सूची तक के केस मांगे हैं। इसी प्रकार से हिंदी वर्ग से नियुक्ति तिथि 15 नवंबर 2002 तक तथा एससी वर्ग से नियुक्ति तिथि 10 सितंबर 2004 तक के केस मांगे हैं।1इसी प्रकार से संस्कृत वर्ग से नियुक्ति तिथि 30 अक्टूबर 1992 तक, एससी वर्ग से 31 अगस्त 2004 तक, पंजाबी वर्ग के 23 मार्च 1998 तक, एससी वर्ग के 17 दिसंबर 1998 तक के केस मांगे गए हैं। जारी निर्देशों में सभी केस 10 अप्रैल 2014 तक संबंधित प्रोफार्मा भरकर भेजने को कहा गया है। इस मामले में हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष रमेश मलिक ने मौलिक स्कूल मुख्याध्यापकों को डीडी पावर देने तथा द्वितीय श्रेणी का दर्जा देने की मांग की है।                                                     djjnd

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.