Thursday, 30 June 2016
Wednesday, 29 June 2016
Tuesday, 28 June 2016
Monday, 27 June 2016
Sunday, 26 June 2016
बोर्ड टॉपर रूबी से सवाल: तुलसीदास कौन थे, जवाब: तुलसीदासजी प्रणाम
पटना : पॉलिटिकल साइंस को ‘प्रॉडिकल साइंस’ बताने वाली टॉपर रूबी राय जब शनिवार को बोर्ड पहुंचीं तो सब्जेक्ट एक्सपर्ट की टीम ने उसका टेस्ट लिया। टॉपर के सामने 2016 की इंटर आर्ट्स परीक्षा का ही क्वेश्चन पेपर रखा गया। इस दौरान एक एक्सपर्ट ने जब रूबी से कहा कि तुलसीदास के बारे में बताइए? तो उसने जवाब लिखा, तुलसीदासजी प्रणाम।
फिर से स्कूल खुलने वाले हैं ,
फिर से स्कूल खुलने वाले हैं ।
फिर से स्कूल खुलने वाले हैं ।
27 जून की सुबह मचेगा गदर,
भागेंगे सभी इधर से उधर ।
भागेंगे सभी इधर से उधर ।
सुबह - सुबह 5 बजे उठना पड़ेगा ,
जल्दी मंजन , स्नान करना पड़ेगा ।
जल्दी मंजन , स्नान करना पड़ेगा ।
साईकिल , मोटरबाइक या हो कार ,
हवा , पेट्रोल भरवाकर हो लो तैयार ।
हवा , पेट्रोल भरवाकर हो लो तैयार ।
छुट्टी के दिन निकलने वाले हैं ,
फिर से स्कूल खुलने वाले हैं ।
फिर से स्कूल खुलने वाले हैं ।
छुट्टी में सभी बन गए थे नवाब,
देर से उठकर आदत कर ली खराब ।
देर से उठकर आदत कर ली खराब ।
तुम जो इस आदत को न बदलोगे ,
तो अनुपस्थिति का दंश भोगोगे ।
तो अनुपस्थिति का दंश भोगोगे ।
ABRC को पूरे करने निरीक्षण पूरे।
BEO भी करेंगे जमकर निरीक्षण ।
BEO भी करेंगे जमकर निरीक्षण ।
लेट उठने के दिन लदने वाले हैं,
फिर से स्कूल खुलने वाले हैं ।
फिर से स्कूल खुलने वाले हैं ।
40 दिन तुमने बड़ा आलस दिखाया ,
बेचारी सी खटिया को खूब सताया ।
बेचारी सी खटिया को खूब सताया ।
नए-नए व्यंजन की करी खूब डिमांड ,
पलंग पर खा-खाकर हो गए हो मुसठन्डे ।
पलंग पर खा-खाकर हो गए हो मुसठन्डे ।
ये 40 दिन तुमने मौज में बिताए हैं ,
बस टीवी रिमोट के बटन दबाए हैं ।
बस टीवी रिमोट के बटन दबाए हैं ।
इस हेकड़ी के दिन जाने वाले हैं ,
फिर से स्कूल खुलने वाले हैं ।
फिर से स्कूल खुलने वाले हैं ।
फ्रिज का बड़ा चिल्ड पानी पिया है ,
AC , कूलर का भी आनन्द लिया है ।
AC , कूलर का भी आनन्द लिया है ।
पर अब तो पंखा भी नहीं मिलेगा ,
टपटप-टपटप खूब पसीना बहेगा ।
टपटप-टपटप खूब पसीना बहेगा ।
मास्टर जी की अब यही कहानी है ,
कड़ी धूप में बाइक चलानी है ।
कड़ी धूप में बाइक चलानी है ।
रंग सबके काले पड़ने वाले हैं ,
फिर से स्कूल खुलने वाले हैं ।
फिर से स्कूल खुलने वाले हैं ।
अबकि गुरुजी ने मनाई खूब छुट्टी ,
न ली BLO और रैपिड सर्वे की ड्यूटी ।
न ली BLO और रैपिड सर्वे की ड्यूटी ।
आपसे पहले अधिकारी आएँगे विद्यालय ,
चेक होगा ऑफिस से लेकर शौचालय ।
चेक होगा ऑफिस से लेकर शौचालय ।
अधिकारी खूब सताने वाले हैं ,
फिर से स्कूल खुलने वाले हैं ।
फिर से स्कूल खुलने वाले हैं ।
ग्रामीण , रसोइया और प्रधान ,
सब मिलकर लेंगे तुम्हारी जान।
सब मिलकर लेंगे तुम्हारी जान।
कुछ रूपये मे बच्चों को कैसे खिलाओगे ,
क्या मिड डे मील के झूठे आंकड़े बनाओगे
क्या मिड डे मील के झूठे आंकड़े बनाओगे
गुरु जी हलवाई बनने वाले हैं ,
फिर से स्कूल खुलने वाले हैं ।
फिर से स्कूल खुलने वाले हैं ।
आओ चले अपने प्यारे स्कूल.