चंडीगढ़ : हरियाणा में सरकारी कॉलेजों के उन छात्र-छात्राओं से साइकिल-स्कूटर फंड वसूलने पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी गई है, जो इस तरह के वाहन कॉलेज में लेकर ही नहीं आते हैं। छात्र-छात्राओं की शिकायत पर सीएम मनोहर लाल ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। सरकारी कॉलेज अब तक इन स्टूडेंट से भी साइकिल-स्कूटर फंड वसूला जा रहा था। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से सभी राजकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। db
.

Breaking News
News Update:
*** Supreme Court Dismissed SLP of 719 Guest Teachers of Haryana *** यूजीसी नहीं सीबीएसई आयोजित कराएगी नेट *** नौकरी या दाखिला, सत्यापित प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं *** डीडी पावर के लिए हाईकोर्ट पहुंचे मिडिल हेडमास्टर *** बच्चों को फेल न करने की पॉलिसी सही नहीं : शिक्षा मंत्री ***
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.