.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Wednesday, 2 April 2014

स्कूली अवकाश रद्द करने की मांग : हसला


हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन की बैठक में सर्वसम्मति से शिक्षा विभाग द्वारा जारी स्कूली अवकाश 5 से 14 अप्रैल तक करने का विरोध जताया गया। जिला प्रधान राजबीर रेढू ने मांग की कि विद्यालय अवकाश रद्द किए जाएं, क्योंकि इस समय प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में कक्षा एक से 12वीं तक दाखिला प्रक्रिया चल रही है। जिला प्रधान ने बताया कि हसला 2 अप्रैल को राज्यस्तरीय बैठक में विद्यालय के अवकाश बारे कोई ठोस फैसला लेगा। उन्होंने कहा कि विद्यालय अवकाश घोषित कर निजी स्कूलों को बढ़ावा दिया जा रहा है। हसला शिक्षा विभाग के फैसले का विरोध करती है व मांग करती है कि छुट्टियां रद्द की जाए। इस अवसर पर संगीता चोपड़ा, सुमन, बीके दत्त व सज्जन सिंह भी मौजूद रहे।                                dbjnd

1 comment:

Rakesh kumar saini said...

Ab tak kitni mang puri ho chuki hai hsla ki?
.......lol

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.