.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Saturday, 19 April 2014

हाजिरी रजिस्टर अलमारी में चाबी हेडटीचर लेकर गई घर

** गप्पे हांकते मिला स्टाफ 
फतेहाबाद : जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी यज्ञदत्त वर्मा ने शुक्रवार को रतिया के दो स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान एक स्कूल में स्टाफ गप्पे हांकते मिला तो कहीं अध्यापक गायब मिले। अधिकारी ने दो हैड टीचर्स समेत सभी अध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा है। डीईईओ ने रतिया के हरिजन बस्ती स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला व राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला का निरीक्षण किया था। 
हरिजन बस्ती स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला में हेड टीचर विद्या देवी का कार्य संतोषजनक नहीं मिला वहीं स्कूल स्टाफ पर कंट्रोल भी नहीं था। जेबी गेस्ट टीचर मुकेश कुमार की हाजिरी तो लगी हुई थी, लेकिन स्कूल में मौजूद नहीं था। हेड टीचर भी उसके बारे में कुछ नहीं बता सकी। इसके बाद राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला का निरीक्षण किया। स्कूल की हेड टीचर स्कूल के समय में वहां नहीं थी, बल्कि घर पर गई हुई थी। अध्यापक स्टाफ रूम में गप्पे हांक रहे थे। बच्चे भी यूं ही घूम रहे थे, कहीं भी अनुशासन नहीं दिखा। हाजिर रजिस्टर बारे पूछा गया तो बताया कि हेड टीचर आशा रानी रजिस्टर को अलमारी में रख गई हैं, चाबी भी उनके पास है। डीईईओ ने सभी शिक्षकों को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा है। जवाब के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।                                                 db

1 comment:

kalam said...

SIR YE TO THIK HA YAHA COMPUTER TEACHER KO SIX MONTHES SE PAY NAHE MILI KOI BATA SAKTA HA KYO

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.