Monday, 30 September 2013
पीटीआई भर्ती मामला
बुरी खबर हैं दोस्तों,
बहुत बुरी खबर हैं आज शिक्षा विभाग से जुड़े व्यक्तियों व 2010 में लगे 1983 पीटीआई के लिये । हाईकोर्ट की जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच ने पीटीआई केस में सिंगल बेंच के फैसले के खिलाफ दायर अपील पर उनके खिलाफ फैंसला दिया । हाई कोर्ट ने पूरी भर्ती प्रक्रिया को गलत ठहराया है तथा सभी नियुक्तियाँ रदद कर दी है । मगर पीटीआई अभी सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं । बहुत गलत हुआ हैं उन लोगो के साथ जो सही थे, अब ये सरकार पर निर्भर करता है कि वो इसे लागु करे / न करे / खुद सुप्रीम कोर्ट जाए। परन्तु चुनाव के नजदीक सरकार के लिये इसे लागु करना जोखिम भरा हो सकता हैं।....
बहुत बुरी खबर हैं आज शिक्षा विभाग से जुड़े व्यक्तियों व 2010 में लगे 1983 पीटीआई के लिये । हाईकोर्ट की जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच ने पीटीआई केस में सिंगल बेंच के फैसले के खिलाफ दायर अपील पर उनके खिलाफ फैंसला दिया । हाई कोर्ट ने पूरी भर्ती प्रक्रिया को गलत ठहराया है तथा सभी नियुक्तियाँ रदद कर दी है । मगर पीटीआई अभी सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं । बहुत गलत हुआ हैं उन लोगो के साथ जो सही थे, अब ये सरकार पर निर्भर करता है कि वो इसे लागु करे / न करे / खुद सुप्रीम कोर्ट जाए। परन्तु चुनाव के नजदीक सरकार के लिये इसे लागु करना जोखिम भरा हो सकता हैं।....
Sunday, 29 September 2013
Saturday, 28 September 2013
Friday, 27 September 2013
Thursday, 26 September 2013
Wednesday, 25 September 2013
Tuesday, 24 September 2013
Monday, 23 September 2013
Sunday, 22 September 2013
Saturday, 21 September 2013
Friday, 20 September 2013
Thursday, 19 September 2013
Wednesday, 18 September 2013
Tuesday, 17 September 2013
Monday, 16 September 2013
Sunday, 15 September 2013
Saturday, 14 September 2013
Friday, 13 September 2013
Thursday, 12 September 2013
Wednesday, 11 September 2013
Tuesday, 10 September 2013
PGT शिक्षक भर्ती Court-Case
PGT शिक्षक भर्ती मामले में आज लंच टाइम के बाद 2:00 बजे से जोरदार बहस शुरू हुई जोकि लगभग 03:40 तक जारी रही तथा अंत में फैसला सुरक्षित रख लिया गया, इस तरह आखिर तारीखों का सिलसिला थम गया, सरकार के आदमियों के चहरे पर खुशी देखी गयी है और बंसल साहब थके हुआ महसूस कर रहे थे ....शायद सरकार जो चाहती थी वो हो रहा है अब बात यहाँ यह है कि सरकार क्या चाहती है ??? ...Sources
** Now Hope for the best!!!** Thankyou
Monday, 9 September 2013
PGT शिक्षक भर्ती Court-Case
आज भर्ती बोर्ड मामले पर करीबन 1 घंटा सुनवाई हुई। मामले में हरियाणा के एडवोकेट जनरल अपना पक्ष रख चुके है और अब याचिकाकर्ता के वकील अपना पक्ष रख रहे है, कोर्ट इस केस को मेरिट पर सुन रहा है। Govt के वकील ने बंसल को कहा था कि बंसल का संबंध एक विशेष दल से था तो बंसल ने यह कहते हुए अपना बचाव किया कि कर्ण सिंह, जो की कॉंग्रेस पार्टी का वर्तमान MLA होते हुए भी कोर्ट में PIL डाली थी और सरकार ने उसका समर्थन किया था | इसलिए बंसल की याचिका भी वैध है| इस तरह कोर्ट में कड़ी बहस जारी थी| मामले पर अब कल 10.09.2013 को भी सुनवाई जारी रहेगी। : Sources
Sunday, 8 September 2013
Saturday, 7 September 2013
Friday, 6 September 2013
Tuesday, 3 September 2013
Monday, 2 September 2013
Result Of Central Teacher Eligibility Test (CTET) - JULY 2013
To Check Your Result Click Below :
Central Teacher Eligibility Test (CTET) - JULY 2013 - Announced on 2nd SEPT 2013