Thursday, 30 April 2015
Wednesday, 29 April 2015
Tuesday, 28 April 2015
Sunday, 26 April 2015
Saturday, 25 April 2015
Friday, 24 April 2015
Thursday, 23 April 2015
Wednesday, 22 April 2015
Tuesday, 21 April 2015
Monday, 20 April 2015
Sunday, 19 April 2015
Saturday, 18 April 2015
Friday, 17 April 2015
Thursday, 16 April 2015
Wednesday, 15 April 2015
Tuesday, 14 April 2015
Monday, 13 April 2015
Sunday, 12 April 2015
Saturday, 11 April 2015
Friday, 10 April 2015
Thursday, 9 April 2015
Wednesday, 8 April 2015
Tuesday, 7 April 2015
Monday, 6 April 2015
Sunday, 5 April 2015
** कल 04.04.2015 को रोहतक मण्डल की CRP वर्कशॉप MDU में हुई जिसमे हरियाणा स्कूल शिक्षा के प्रधान सचिव, श्री टी सी गुप्ता ने जो मख्य विचार प्रकट किये इस प्रकार है :
1.) आज की मीटिंग में जो स्कूल मुखिया नही आये उनके खिलाफ चार्ज शीट किया जायेगा ।
2.) जो स्कूल मार्च में हुए 6 से 8 क्लास के बच्चों का परिणाम ऑनलाइन नही करेगा उस स्कूल के मुखिया को चार्ज शीट किया जाएगा और वेतन रोका जायेगा ।
3.) ऐ पी आर समय पर पूरा न करने पर कठोर कारवाही की जायेगी ।
4.) गुप्ता ने माना 36 हजार पोस्ट एजुकेशन डिपार्टमेंट में रिक्त है ।
5.) आने वाले तीन महीने में किसी भी अध्यापक का कोई भी केस पेंडिंग नही रहेगा प्रमोशन को छोड़कर ।
6.) सभी टीचर की ए सी आर ऑनलाइन की जा रही है 70 हजार ए सी आर ऑनलाइन की जा चुकी है ।
7.) अगले 6 महीने में विभाग में इतनी प्रमोशन होगी जितनी अब तक कभी नही हुई होगी ।
8.) जे बी टी से मास्टर ,मास्टर से लेक्चरर ,प्रिंसिपल हेडमास्टर ,बी ई ओ , डी ई ओ सभी पदों पर होगी प्रमोशन
9.) पीजीटी में सात हजार प्रमोशन कोटा बाकी है ।
10.) विभाग में केवल वही लोग रहंगे जो काम करेंगे बाकी की छुटी होगी ।